कटिहार. अधिवक्ता संघ के इसी माह होनेवाले आम चुनाव में मतदाता सूची से डेढ़ सौ अधिवक्ताओं के नाम हटाये जाने को लेकर जबरदस्त विरोध के कारण सभी चुनाव पदाधिकारियों सोमवार को सामूहिक तौर पर संघ के अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफा सौंपने वालों में बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह, कांति बल्लभ झा एवं अविनाश यादव आदि के नाम शामिल हैं.
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार झा ने बताया कि सभी चुनाव पदाधिकारियों के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि विगत 29 दिसंबर को नियमानुसार चुनाव पदाधिकारियों को संघ की ओर से मतदाता सूची दिया गया था. जिसमें 984 मतदाताओं के नाम शामिल थे लेकिन चुनाव पदाधिकारियों द्वारा संघ के ओर से जारी मतदाता सूची पर आम सदस्यों से आपत्ति नहीं मांग कर अपने स्तर से नई मतदाता सूची जारी कर दिया. जिसमें डेढ़ सौ सदस्यों का नाम अवैध तरीके से हटा दिया गया एवं प्रकाशित किये गये मतदाता सूची पर बैक डेटिंग भी किया गया. जिसका संघ में काफी विरोध देखा जा रहा था. संघ के सचिव महानन्द यादव ने बताया कि चुनाव पदाधिकारियों के इस्तीफे के पश्चात आमसभा का बैठक होना आगामी 7 जनवरी को रखी गयी है. जिसमें पुन: नये चुनाव पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर चर्चा की जायेगी.
सोमवार को सुबह से ही अधिवक्ता संघ भवन में चुनाव पदाधिकारियों द्वारा मतदाता सूची के प्रकाशन को लेकर काफी अटकलें लगायी जा रही थी. जानकारी के अनुसार आयकर क्षेत्र, मनिहारी अनुमंडल एवं व्यवहार न्यायालय में कार्य करने वाले कई अधिवक्ताओं के नामों को सूची से हटाया गया है. जिसका विरोध अधिवक्ताओं एवं चुनाव में संभावित उम्मीदवारों के द्वारा किया जा रहा था. संघ के सचिव महानन्द यादव ने कहा है कि संघ की ओर से दी गयी मतदाता सूची से किसी का नाम हटाना न्यायोचित नहीं होगा.