10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में चोरी का प्रयास

फोटो नं. 30,31 कैप्सन-पुलिस जांच पड़ताल करती एवं ग्रिल तोड़कर इसी रास्ते से घुसे चोर प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में रविवार रात चोरी का प्रयास किया गया. अपराधियों ने बैंक का मुख्य द्वार का ताला तोड़ने का प्रयास किया. विफल होने के बाद खिड़की की ग्रील उखाड़ कर बैंक के […]

फोटो नं. 30,31 कैप्सन-पुलिस जांच पड़ताल करती एवं ग्रिल तोड़कर इसी रास्ते से घुसे चोर प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में रविवार रात चोरी का प्रयास किया गया. अपराधियों ने बैंक का मुख्य द्वार का ताला तोड़ने का प्रयास किया. विफल होने के बाद खिड़की की ग्रील उखाड़ कर बैंक के अंदर चोर प्रवेश होने में सफल भी हुआ. इस संबंध में बैंक कर्मी आलोक कुमार पोद्दार ने बताया कि शाखा प्रबंधक रंजन कुमार सिंह छुट्टी में है. बैंक का मुख्य द्वार में ताला तोड़ने का प्रयास किये जाने के बाद बगल की खिड़की की ग्रील उखाड़ दी गयी. उन्होंने बताया कि बैंक में किसी प्रकार की लूट नहीं हुई है. साथ ही बैंक के दस्तावेज व बैंक का कंप्यूटर सिस्टम भी ठीक है. इसकी सूचना बलिया बेलौन थाना अध्यक्ष अनुपम कुमार को दिये जाने के बाद बैंक पहुंच कर स्थिति से अवगत हुए. साथ ही कहा कि बैंक में किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है. लेकिन यह आपराधिक घटना है. मामले की जांच कर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी. इस अवसर पर भेलागंज बैंक शाखा के प्रबंधक श्याम सुंदर यादव को प्रभार सौंपा गया है. समाचार लिखे जाने तक बैंक कर्मी प्रमोद कुमार के आवेदन पर बलिया बेलौन थाना में मामला दर्ज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें