बारसोई: अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता अनुमंडल संयोजक डॉ एमआर हक कर रहे थे.
जबकि संचालन जिला प्रवक्ता गुरुदेव मिश्रा ने किया. प्रदर्शन रास चौक से प्रारंभ होकर अनुमंडल कार्यालय परिसर में धरना में परिवर्तित हो गयी तथा कदवा व आजमनगर प्रखंड के 31 सूत्री मांगों का ज्ञापन एसडीओ डॉ महेंद्र पाल को सौंपा गया.
इनकी प्रमुख मांगों में बलिया बेलौन को प्रखंड का दर्जा देने, कुरूम हाट में पुलिस चौकी की व्यवस्था करवाना, कदवा विधानसभा में प्रत्येक घर में बिजली की व्यवस्था करवाना, समाज को अपराध मुक्त कराने के लिए शराब की दुकानों की लाइसेंस रद्द करना, कामगार मजदूरों को नियमित काम की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल के लिए घर-घर नल की व्यवस्था आदि शामिल है. धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से आप मिथिलांचल प्रभारी विक्टर झा, जिला प्रवक्ता गुरुदेव मिश्रा, प्राणपुर विधानसभा प्रभारी मो मेराज आदि सैकड़ों आप कार्यकर्ता शामिल थे.