फोटो नं. 2 कैप्सन-बिल दिखाते छात्र-छात्राएं प्रतिनिधि, कटिहारनगर के सैफगंज स्थित चौधरी मुहल्ला के उर्दू माध्यमिक विद्यालय में पोशाक राशि से पूर्व पोशाक का बिल मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है. पोशाक का अग्रिम बिल की मांग से आक्रोशित सजदा खातून की मां हवीवन ने बताया कि पोशाक राशि के मिलने से पहले कपड़े के बिल की मांग स्कूल की प्राचार्य द्वारा की गयी थी. इसके लिए कपड़ा दुकानदार द्वारा प्रति बिल 50 रुपये लिया गया है. इसी प्रकार मो अयान, मुस्कान, प्रवीण आदि छात्र एवं अभिभावकों ने भी कपड़े के बिल लेने से पूर्व नाजायज राशि लेने की बात कही. उक्त मामले में शिक्षिका रेहाना बेगम ने कहा कि ऐसा विद्यालय के शिक्षकों के कहने पर ही पोशाक का बिल देना पड़ रहा है. जब इस मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बेगम मुनिरा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति इसलिए उत्पन्न हुई है कि सभी स्कूलों में पोशाक देने से पहले छात्र-छात्राओं से बिल लिया जाता है इसके बाद ही पोशाक राशि दिया जाता है. कहते हैं बीइओबीइओ श्रीनिवास राम से जब इस बाबत जानकारी ली गयी तो उन्होंने कहा ऐसा सरकार या विभाग का कोई निर्देश नहीं है. लेकिन यदि पोशाक दिये जाने के पहले छात्र-छात्राओं से बिल लिया जाता है तो प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
पोशाक राशि मिली नहीं, मांगा रहे बिल
फोटो नं. 2 कैप्सन-बिल दिखाते छात्र-छात्राएं प्रतिनिधि, कटिहारनगर के सैफगंज स्थित चौधरी मुहल्ला के उर्दू माध्यमिक विद्यालय में पोशाक राशि से पूर्व पोशाक का बिल मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है. पोशाक का अग्रिम बिल की मांग से आक्रोशित सजदा खातून की मां हवीवन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement