7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों के विलंब से चलने से यात्री हो रहे परेशान

कटिहार . कटिहार जंक्शन पर जहां कड़ाके की ठंड से यात्री परेशान है. वहीं लंबी दूरी की ट्रेन का विलंब से चलना आम बात होती जा रही है. अत्यधिक ठंड व ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्री या तो यात्रा करने को मजबूर हैं या फिर यात्रा टिकट वापस कर घर लौटने को […]

कटिहार . कटिहार जंक्शन पर जहां कड़ाके की ठंड से यात्री परेशान है. वहीं लंबी दूरी की ट्रेन का विलंब से चलना आम बात होती जा रही है. अत्यधिक ठंड व ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्री या तो यात्रा करने को मजबूर हैं या फिर यात्रा टिकट वापस कर घर लौटने को मजबूर हो रहे हैं. रेल प्रशासन के पास सिर्फ एक ही जवाब है कि घने कोहरे के कारण गाडि़यों का विलंब से चलना स्वाभाविक बन गया है. कटिहार से गुजरने वाली लंबी दूरी की महत्वपूर्ण गाडि़यों में रविवार को दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाली नार्थ इस्ट एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12506 अपने नियत समय से 12 घंटा विलंब है. राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली-लखनऊ-गुवाहाटी नंबर 12435 अपने नियत समय से 5 घंटा विलंब है. 15610 नवंबर की अवध असम एक्सप्रेस लालगढ़ से तिनसुकिया अपने नियत समय से 07 घंटा विलंब है एवं अमरनाथ एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 15654 अपने निर्धारित समय से 14 घंटा विलंब से चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें