मनिहारी: मनिहारी नगर के बलदेव प्रसाद सुखदेव प्रसाद उच्च विद्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय बालिका छात्रावास का नवनिर्मित भवन बन कर तैयार है. मनिहारी प्रखंडवासियों को भवन के उद्घाटन का अब इंतजार है. बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम की ओर से बालिका छात्रावास भवन का निर्माण कराया गया है.
मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने 24 जून 2013 को भवन का शिलान्यास किया था. बालिका छात्रावास का निर्माण लगभग एक करोड़ 36 लाख की राशि से की गयी है. इस दो मंजिला बालिका छात्रावास भवन में छात्राओं के लिए 100 बेड की व्यवस्था है.
30 कमरा है. डायनिंग हॉल आदि इसमें शामिल है. भवन में 18 शौचालय है. इसमें नि:शक्त व वार्डेन का शौचालय भी शामिल है. इस भवन में गार्ड का रूम, जेनेरेटर रूम, चहारदीवारी, बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था है. समरसेबुल बोरिंग के माध्यम से पानी की व्यवस्था की गयी है. इस बालिका छात्रावास में एक सौ बालिका की रहने की आधुनिक व्यवस्था है. मनिहारी प्रखंड के उच्च शिक्षा ग्रहण करनेवाली बालिका इस आवासीय छात्रावास में रह कर पढ़ाई करेंगी.
भवन के उद्घाटन के बाद उक्त भवन बलदेव प्रसाद सुकदेव प्रसाद उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सौंपी जायेगी. विद्यालय के भूमिदाता के परिजन आशुतोष पोद्दार उर्फ मोनू ने शिक्षा विभाग से बालिका छात्रावास भवन की उद्घाटन कराने की मांग की है. आशुतोष पोद्दार ने बताया कि जल्द उद्घाटन होने से मनिहारी प्रखंड के बालिका इस छात्रावास में रह कर पढ़ाई कर सकेंगी.