Advertisement
पुलिस ने सात बदमाशों को दबोचा
धोरैया : अपने अत्याधुनिक इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के आधार पर धोरैया पुलिस ने हाइवा लूट कांड मामले के एक बड़े रैकेट का उदभेदन करने में सफलता पायी है. हाइवा लूटकांड मामले के गिरोह के उदभेदन में बांका एसपी डॉ सत्यप्रकाश के दिशा निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशिशंकर कुमार एवं धोरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल ने […]
धोरैया : अपने अत्याधुनिक इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के आधार पर धोरैया पुलिस ने हाइवा लूट कांड मामले के एक बड़े रैकेट का उदभेदन करने में सफलता पायी है. हाइवा लूटकांड मामले के गिरोह के उदभेदन में बांका एसपी डॉ सत्यप्रकाश के दिशा निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशिशंकर कुमार एवं धोरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल ने सराहनीय भूमिका निभाते हुए गिरोह का परदाफाश किया.
बताते चलें कि गत माह धोरैया-पंजवारा मुख्य मार्ग पर त्रिभुवन एकेडमी लहौरिया पैर के समीप से हथियारों से लैस अपराधियों ने एक हाइवा ट्रक को लूट लिया था. स्कॉर्पियो पर सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर पहले हाइवा के चालक व खलासी को अपने कब्जे में लिया फिर हाइवा लेकर चलते बने. स्कॉर्पियो पर चालक व खलासी को जबरन बिठा कर उसे नशे की गोली व सूई देकर बेहोश कर दिया था. इस मामले में हाइवा के चालक अररिया बलवा निवासी मो मारूफ के आवेदन पर धोरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद से ही पुलिस मामले के उदभेदन में लगी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement