फोटो नं. 34 कैप्सन-गांव की सड़क का हाल प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के मुसन टोली गांव जानेवाली सड़क आजादी के बाद से अबतक जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों की उदासीनता का शिकार बना हुआ है. मुसन टोली गांव में अल्पसंख्यक मुसलिम समुदाय के परिवार काफी संख्या में रहते हैं. गांव में जाने के लिए रास्ता नहीं होने के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने सड़क बनाने को लेकर कई बार सामूहिक तौर पर आवेदन बीडीओ, डीएम को देकर सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की. लेकिन आज तक सड़क अतिक्रमण मुक्त नहीं हो सका. ना ही किसी जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दलों के नेताओं ने ही इस पर ध्यान दिया. गांव की सड़क कच्ची होने की वजह से वहां जलजमाव होता है. इससे हमेशा बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है. पंचायत की मुखिया वंदना रानी ने बताया कि मुसन टोली गांव में सैकड़ों घर है. जो वर्षों पुराने बसे हुए हैं. लेकिन गांव के अंदर जाने के लिए सड़क की जमीन अतिक्रमित की हुई है. जिसे प्रशासन के बिना खाली करा पाना मुश्किल है. गांव के मो सईद, वार्ड सदस्य मुजाहिद, रजिया खातून ने परेशानी को बयान करते हुए बताया कि कालिकापुर बाजार से जगदीशपुर पंचायत भवन जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क से गांव के अंदर घुसने के लिए संकरी गलीनुमा गली है. जिसके चलते घर का कोई बड़ा सामान भी अंदर ला पाना मुश्किल है. यदि किसी को अपना घर बनाना हो तो किसी भी प्रकार की सामग्री को गांव के अंदर लाना कठिन हो जाता है. जबकि नक्शा के अनुसार गांव के अंदर आने के लिए पर्याप्त जमीन है. यदि प्रशासन सक्रिय हो जाय और जनप्रतिनिधि का साथ हो तो हमारे गांव में सड़क बन सकता है.
सड़क के अभाव में ग्रामीणों को हो रही परेशानी
फोटो नं. 34 कैप्सन-गांव की सड़क का हाल प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के मुसन टोली गांव जानेवाली सड़क आजादी के बाद से अबतक जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों की उदासीनता का शिकार बना हुआ है. मुसन टोली गांव में अल्पसंख्यक मुसलिम समुदाय के परिवार काफी संख्या में रहते हैं. गांव में जाने के लिए रास्ता नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement