मनिहारी: रामेश्वर यादव मनिहारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ बासुदेव सिंह ने पूर्व प्राचार्य व रोकडि़या पर राशि गबन का थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ सिंह ने थाना में दिये आवेदन में बताया है कि शासी निकाय कमेटी के आदेशानुसार तीन सदस्यीय जांच समिति ने जनवरी 2013 से 14 नवंबर 2014 तक छात्र-छात्राओं के नामांकन व शिक्षण शुल्क की जांच की.
इस दौरान कॉलेज के नामांकन एवं शिक्षण शुल्क मद के आय से 1122400 रुपये कॉलेज के बैंक खाता में जमा नहीं करके पूर्व प्रभारी प्राचार्य चंद्रमोहन मंडल व रोकडि़या सुभाषचंद्र मंडल ने राशि आपस में मिल कर गबन कर लिया. इसकी रिपोर्ट 5 दिसंबर को जांच समिति ने सौंपी है.
पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रंजन सिंह ने बताया कि प्राचार्य के आवेदन पर पूर्व प्राचार्य व रोकडि़या पर मामला दर्ज किया गया है. मनिहारी थाना में कांड संख्या 185/14 धारा 406, 408, 420, 34 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. उधर पूर्व प्राचार्य व रोकडि़या ने राशि गबन मामले के आरोप को गलत बताया है. उनलोगों ने बताया कि राशि का गबन नहीं किया गया है.