फोटो नं. 9,10, 11 कैप्सन-गुरूनानक की जयंती पर निकाली गयी झांकी, शोभा यात्रा प्रतिनिधि, कटिहार, गुरु गोबिंद सिंह के 348 वें जन्म दिवस की तैयारी को लेकर मंगलवार को कटिहार के मुख्य गुरुद्वारा से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा के लिए सर्वप्रथम प्रबंध प्रभारी राजेश गुरनानी व अन्य सेवाधारियों द्वारा सड़कों पर झाड़ू से सफाई किया गया और उस साफ-सुथरे सड़क पर शोभा यात्रा में शामिल लोग प्रस्थान किये. इसके लिए टोनी सिंह, अमरजीत सिंह, चुन्ना सिंह, कुसु सिंह एवं जसवीर सिंह उर्फ प्रिंस शामिल थे. गुरू गोविंद सिंह की तख्तियां लिये हुए मनजीत, अमन कीर्ति, नैन्सी, चंदा, शीला, पवनीत, स्वीटी और कवल कौर, शोभा यात्रा में चल रही थी. अपने देश के लिए जान न्योछावर करने वाले गुरु गोबिंद सिंह के चार बच्चे को उस शोभा यात्रा में बड़े ही ओजपूर्ण ढंग से नवजोत, कवलजीत, नक्की व गुरुमुख के रूप में दिखाई दे रहे थे. उसके लिए सरदार हरि सिंह, यशवंत सिंह व गुरुमुख दास विशेष रूप से अपनी भूमिका निभायी. जो बोले सो निहाल – सतश्री अकाल के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान था. आगामी रविवार को मुख्य गुरुद्वारा में गुरु गोबिंद साहिब का जन्म दिवस मनाया जायेगा. इसे सफल बनाने में खजान सिंह, गुरुशरण सिंह, राजू बग्गा, लवली सिंह, शंटी सिंह, बबलू सिंह, बंटू सिंह, भगवान सिंह, लोची सिंह, करण सिंह, अमरीक सिंह, अमर सिंह, नवीन मेधानी, साधुराम, दीपू काशवानी, रिमी काशवानी, भगवान दास, कमल केशवानी, सुरेश, तरूण शमनानी, मोहित प्रकाश और गंगू आदि शामिल रहे.
BREAKING NEWS
गुरुनानक जयंती के मौके पर निकाली शोभायात्रा
फोटो नं. 9,10, 11 कैप्सन-गुरूनानक की जयंती पर निकाली गयी झांकी, शोभा यात्रा प्रतिनिधि, कटिहार, गुरु गोबिंद सिंह के 348 वें जन्म दिवस की तैयारी को लेकर मंगलवार को कटिहार के मुख्य गुरुद्वारा से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा के लिए सर्वप्रथम प्रबंध प्रभारी राजेश गुरनानी व अन्य सेवाधारियों द्वारा सड़कों पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement