प्रतिनिधि, मनसाहीप्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मोहनपुर संकुल में संकुल स्तरीय बाल मेला का आयोजन किया गया. स्पोर्ट्स मीट, तरंग 2015 के तहत आयोजित होनेवाले इस मेले में पांच मध्य विद्यालयों के बालक व बालिका वर्गों के कुल 120 बच्चों ने हिस्सा लिया. इसके अंतर्गत लंबी कूद बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय मोहनपुर की सोनी कुमारी, बालग वर्ग में मध्य विद्यालय अरमारा के मो तस्लीम, ऊंची कूद में राखा टोला की जयमाला कुमारी एवं अरमारा के शिवलाल सोरेन, 100 मीटर दौड़ में राखा टोला की रंगीला कुमारी एवं अरमारा के असलम, 400 मीटर दौड़ में अरमारा की पूजा कुमारी एवं सोनू कुमार चौधरी, चित्रांकन में विष्णुपुर की पूजा कुमारी एवं अरमारा के मिथुन कुमार चौधरी, सुगम संगीत में मोहनपुर की सविता कुमारी, हरिप्रसाद के बदरूज्जमा, कबड्डी में विष्णुपुर के कैप्टन पवन कुमार चौधरी एवं वॉलीबॉल में राखा टोला के कैप्टन मो यूसुफ प्रथम आये. इस अवसर पर संकुल समन्वयक मो नसीमुद्दीन, बीआरसीसी गुरूदेव प्रसाद यादव, संचालक अमरेंद्र कुमार सिंह, शारीरिक शिक्षक अरुण कुमार यादव, रविकांत, जनार्दन प्रसाद यादव, कावेरी मोदक, माधुरी झा, रघुनाथ प्रसाद एवं प्रमिला कुमारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
संकुल स्तरीय स्पोर्ट्स मीट आयोजित
प्रतिनिधि, मनसाहीप्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मोहनपुर संकुल में संकुल स्तरीय बाल मेला का आयोजन किया गया. स्पोर्ट्स मीट, तरंग 2015 के तहत आयोजित होनेवाले इस मेले में पांच मध्य विद्यालयों के बालक व बालिका वर्गों के कुल 120 बच्चों ने हिस्सा लिया. इसके अंतर्गत लंबी कूद बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय मोहनपुर की सोनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement