कटिहार : एसपी छत्रनील सिंह के निर्देश पर जिले के कु रसेला, सालमारी व डंडखोरा थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें एक सौ लीटर से भी अधिक देशी शराब व महुआ को पुलिस ने जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. डंडखोरा थाना क्षेत्र के बलुआ से पुतूल मंडल को 10 लीटर अवैध महुआ शराब सहित गिरफ्तार किया.
सालमारी व कुरसेला से भी एक-एक अवैध शराब कारोबारी को अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.