फोटो नं. 8,9,10,11 कैप्सन-प्रसव गृह में महिला मरीज, बगैर कंबल के ठंड से परेशान कटिहार. ठंड में भी मरीजों को कंबल नहीं दिया गया है. यह हाल सरकारी अस्पताल सदर अस्पताल का है. ऐसा प्रतीत होता है कि क्या ठंड से जब मरीज मर जायेगा, तभी कंबल दिया जायेगा. रविवार को जब प्रभात खबर की टीम ने प्रसव गृह का जायजा लिया, तब यह सच सामने आया. प्रसव गृह में प्रसव कराने आयी महिलाएं ठंड से परेशान है. विदित हो कि प्रभात खबर की टीम द्वारा रोजाना जायजा लिया जा रहा है. फिर भी अस्पताल प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है. -कहते हैं मरीजसोनैली के मानी नगर निवासी होमराज रजक की पत्नी पिंकी देवी (25) प्रसव के लिए भरती है. इस भीषण ठंड में प्रसव पीड़ा एवं ठंड की पीड़ा दोनों झेल रही है. किंतु अस्पताल की ओर से कंबल मुहैया नहीं कराया गया है. वहीं आरती देवी बैगना कटिहार, लक्खी देवी निवासी ड्राइवर टोला, कंचनलता बरमसिया निवासी, जिबछी देवी कालसर निवासी, अन्नू देवी डेहरिया, बुजिया देवी निवासी कोलासी आदि को भी अभी तक कंबल मुहैया नहीं कराया गया है. -कहते हैं अधिकारीउक्त मुद्दे पर सीएस एवं डीएस ने संयुक्त रूप से बताया कि यदि भंडार में कंबल होगा, तो निश्चित ही मुहैया कराया जायेगा. इसका पता किया जा रहा है. रविवार को उपाधीक्षक डॉ बीएन मिश्रा ने बताया कि सरकार की ओर जिस प्रकार का चादर या कंबल आपूर्ति की जायेगी. वही वितरित किया जा सकता है. इस प्रकार कंबल हो या चादर मरीजों को दिया गया है.
BREAKING NEWS
प्रसव पीडि़ता को नहीं मिल रहा कंबल
फोटो नं. 8,9,10,11 कैप्सन-प्रसव गृह में महिला मरीज, बगैर कंबल के ठंड से परेशान कटिहार. ठंड में भी मरीजों को कंबल नहीं दिया गया है. यह हाल सरकारी अस्पताल सदर अस्पताल का है. ऐसा प्रतीत होता है कि क्या ठंड से जब मरीज मर जायेगा, तभी कंबल दिया जायेगा. रविवार को जब प्रभात खबर की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement