प्रतिनिधि, बरारीकाढ़ागोला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म (एक) यात्री प्रतीक्षालय, मुसाफिरखाना व स्टेशन से बाहर जाने वाली निकास का जीर्णोद्धार कार्यों में गड़बड़ी पर रेल यात्री सहित स्थानीय ग्रामीणों ने रेल विभाग के उच्च अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराये जाने की मांग की है. जानकारी के अनुसार पिछले दिनों सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक ने बरौरी-कटिहार के बीच रेल का निरीक्षण किया था. इसमें काढ़ागोला रेलवे स्टेशन में डीआरएम ने रेलवे परिसर में अवस्थित यात्री कुरसी, प्लेटफॉर्म संख्या एक व दो का जीर्णोद्धार व ऊंचीकरण, मुसाफिरखाना का जीर्णोद्धार, यात्री कुरसी सुसज्जित करने, प्लेटफॉर्म संख्या एक में लगे शेड के नीचे सुसज्जित यात्री कुरसी बनाने, वर्षों से जर्जर पड़े यात्री प्रतीक्षालय को सुसज्जित करते हुए जीर्णोद्धार कार्य करने का निर्देश जारी किया था. तभी से काढ़ागोला रेलवे स्टेशन पर जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है. जिसमें दर्जन भर से ऊपर बनायी गयी यात्री कुरसी व दीवार में कच्ची ईंट का इस्तेमाल किया गया है. मौके पर स्थानीय लोजपा नेता भोला सिंह, परविंदर सिंह, भाजपा नेता उमेश चौरसिया, कांग्रेस नेता अरविंद सिंह, प्रो नागेंद्र प्रसाद, जदयू नेता महेश सिंह, सुबोध व्यास, ग्रामीण राजेश कुमार, सरदार अजीत सिंह, बापू सामाजिक विकास संस्थान के नागेंद्र प्रसाद चौरसिया, केके सिंह, जेके भगत सहित ग्रामीणों ने काढ़ागोला रेलवे स्टेशन में सौंदर्यीकरण कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराये जाने की रेल इंजीनियर विभाग से मांग की है.
BREAKING NEWS
सौंदर्यीकरण कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराये जाने की मांग
प्रतिनिधि, बरारीकाढ़ागोला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म (एक) यात्री प्रतीक्षालय, मुसाफिरखाना व स्टेशन से बाहर जाने वाली निकास का जीर्णोद्धार कार्यों में गड़बड़ी पर रेल यात्री सहित स्थानीय ग्रामीणों ने रेल विभाग के उच्च अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराये जाने की मांग की है. जानकारी के अनुसार पिछले दिनों सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक ने बरौरी-कटिहार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement