-सड़क ऐसी है कि इससे सटे ग्रामीण वर्ष में केवल नौ महीने ही पहन पाते हैं जूता-चप्पल-बरसात के दिनों में वाहन के रूप में एकमात्र चलती है बैलगाड़ीप्रतिनिधि, आबादपुरबारसोई प्रखंड के एकसल्ला पंचायत स्थित ढट्ठा-धूमटोला सड़क को पिछले बीस वर्षों से अपने जीर्णोद्धार की तलाश है. सड़क की स्थिति ऐसी हो गयी है कि चार चक्का वाहन तथा मोटरसाइकिल चालक आदि सड़क के गड्ढों को देख कर कांप उठते हैं एवं भूल से भी इस सड़क से होकर गुजरने से कतराते हैं. स्थानीय समाजसेवी मो जमील अख्तर के अनुसार इस सड़क को बने हुए लगभग 25 वर्ष बीत गये हैं तथा 20 वर्षों से इस सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर है. ईंट सोलिंग के नाम पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं तथा पूरे सड़क में शायद ही ईंट के एक दो अवशेष शेष बचे हैं. आलम यह है कि बरसात के दिनों में यहां के ग्रामीणों को अपने साइकिल तथा मोटरसाइकिल सहेज कर रखने पड़ते हैं कारण कीचड़ से सन कर इनके चक्के आगे नहीं बढ़ पाते हैं. सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीणों के द्वारा कई बार प्रखंड कार्यालय के चक्कर काटे जा चुके हैं तथा विधायक एवं सांसद से भी कई बार संपर्क साधा गया है. बावजूद इसके हर जगह से केवल आश्वासन ही मिलता है. सड़क न बनने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है तथा ग्रामीण जन आंदोलन के मूड में हैं. उपर्युक्त दोनों गांवों के सभी ग्रामीणों के द्वारा वरीयता के आधार पर अविलंब सड़क निर्माण की मांग की गयी है.
BREAKING NEWS
बीस वर्षों से सड़क नहीं हुआ जीर्णोद्धार
-सड़क ऐसी है कि इससे सटे ग्रामीण वर्ष में केवल नौ महीने ही पहन पाते हैं जूता-चप्पल-बरसात के दिनों में वाहन के रूप में एकमात्र चलती है बैलगाड़ीप्रतिनिधि, आबादपुरबारसोई प्रखंड के एकसल्ला पंचायत स्थित ढट्ठा-धूमटोला सड़क को पिछले बीस वर्षों से अपने जीर्णोद्धार की तलाश है. सड़क की स्थिति ऐसी हो गयी है कि चार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement