फोटो संख्या-11 कैप्सन-सभा को संबोधित करते लोजपा नेता. प्रतिनिधि, कटिहारलोजपा के तत्वावधान में बिजली, सड़क को लेकर हसनगंज बाजार में जनसभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जलील ने की. संचालन लोजपा नेता श्रीलाल उरांव ने किया. सभा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि बिजली, सड़क के बिना विकास की परिकल्पना करना बेमानी है. वर्ष 2012 तक राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण का काम पूरा होना था, जो अभी तक अधूरा है. हसनगंज क्षेत्र के भर्रा, चंदेली भर्रा, रामपुर कोसपाली, बबईया, फरही, बघवा कोल, नवादा, संठी बाड़ी, महनौर, खरबन्ना, खनवा, पिपरा, कजरी, पीरगंज, ढेरूआ, मंसूर टोला, हरवा, भारीडीह, पुराना पिपरा, नारियलबड़ी, कालसर, शीतलपुर, कालीगंज, दहियारगंज, दक्षिण टोला, टूपकिया, रामपुर संथाली, बरमतर, सपनी बंगाली टोला, भर्रा बंगाली टोला आदि दर्जनों गांवों में विद्युतीकरण नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि साल का 11 माह बीतने को है, अब तक गरीबों को 5-6 बार ही राशन केरोसिन का वितरण किया गया. केरोसिन का वितरण किया गया. राशन कार्ड के अनुपात में खाद्यान्न आवंटन नहीं किया जा रहा है. राशन कार्ड निर्माण हेतु लिये गये आपत्ति फार्म के बाद राशन कार्ड का वितरण नहीं किया गया. लोजपा के मो असलम खान, रामनाथ मंडल, मुकेश ठाकुर, मो मोहसीन, प्रहलाद साह, संजीव कुमार, हसन बिहारी, सुरेश साह, कमलेश ठाकुर, विपिन झा, विनोद साह, गौतम साह, पप्पू त्रिवेदी, मो रईस, पवन मंडल, संजीव झा, प्रभाष यादव, मो समसूल, प्रकाश मंडल, गणेश मंडल ने सभा को संबोधित किया.
विद्युतिकरण का कार्य नहीं हो सका पुरा: कुणाल
फोटो संख्या-11 कैप्सन-सभा को संबोधित करते लोजपा नेता. प्रतिनिधि, कटिहारलोजपा के तत्वावधान में बिजली, सड़क को लेकर हसनगंज बाजार में जनसभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जलील ने की. संचालन लोजपा नेता श्रीलाल उरांव ने किया. सभा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement