फोटो- 25 कैप्सन-शिकायत को सुनते अधिकारी छात्रा ने एएसपी छोटे लाल प्रसाद से की शिकायतन्यायालय में दायर किया है परिवादशादी करने से युवक ने किया इनकारफलका थाना के छोटा बाबू व चौकीदार पर युवक ने लगाया आरोपधमकी देते हैं अधिकारीप्रतिनिधि, कटिहारसर शादी का प्रलोभन देकर मेरे साथ यौन शोषण किया, और अब वह शादी से इनकार कर रहा है. गुरुवार को एसपी की अनुपस्थिति में एएसपी छोटे लाल प्रसाद से लड़की ने शिकायत की. बरारी प्रख्ंाड की विशनपुर निवासी नाबालिग ने कहा कि वह वाराणसी के सैनिक स्कूल में पढ़ती है. वह छठ की छुट्टी में घर आयी थी. उस क्रम में एक युवक जो मेरे मामा के साथ आया था, वह मेरे करीब आने के प्रयास करने लगा. इस बीच शादी का प्रलोभन का दिया और मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया. उसके बाद वह शादी से मुकर गया. इस संदर्भ में पीडि़ता ने एएसपी से न्याय की गुहार लगायी. पीडि़ता ने इसे लेेकर स्थानीय न्यायालय में परिवाद दायर किया है जिसमें राजेंद्र कापड़ी के पुत्र उमाकांत उर्फ श्रीकांत कापड़ी को वादी बनाया है. इसके अतिरिक्त फलका थाना क्षेत्र के विसनीचक चांदपुर निवासी संजय कुमार मंडल ने आवेदन देकर गुहार लगायी. उसने कहा कि फलका थाना के छोटा बाबू एवं चौकीदार उसके घर पर आ कर थाना जाने को कहते हैं. नहीं जाने की बात पर घर से सामान बाहर फें कने की बात कहते हैं. मुफस्सिल थाना क्षेत्र की कदेपूरा निवासी अनिल यादव की पत्नी रानी देवी ने अपने पिता के साथ उसके ससुराल में देवर व अन्य द्वारा मारपीट कर घायल करने की शिकायत की. एएसपी छोटे लाल प्रसाद ने संबंधित थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया.
सैनिक स्कूल की छात्रा से शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण
फोटो- 25 कैप्सन-शिकायत को सुनते अधिकारी छात्रा ने एएसपी छोटे लाल प्रसाद से की शिकायतन्यायालय में दायर किया है परिवादशादी करने से युवक ने किया इनकारफलका थाना के छोटा बाबू व चौकीदार पर युवक ने लगाया आरोपधमकी देते हैं अधिकारीप्रतिनिधि, कटिहारसर शादी का प्रलोभन देकर मेरे साथ यौन शोषण किया, और अब वह शादी से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement