फोटो संख्या-14 कैप्सन-धरना पर बैठे लोग आदिवासी मंच के तत्वावधान में मांगों को लेकर दिया धरनाप्रतिनिधि, कटिहारसमाहरणालय के मुख्य द्वार पर गुरुवार को आदिवासी मंच के तत्वावधान में विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया. इसका नेतृत्व राजद नेता राजेश गुरनानी ने किया. बाद में प्रतिनिधि मंडल ने जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गयी है बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र सहज, सुलभ एवं नि:शुल्क प्राप्त कराने की व्यवस्था, आदिवासी परिवारों के बीच सुलभ शौचालय बनवाया जाना एवं सामूहिक शौचालय का निर्माण कराया जाना, वार्ड नंबर छह स्थित हृदयगंज संथाली टोला में आदिवासी बच्चों को अनिवार्य शिक्षा एवं पोषण के अधिकार को मुहैया कराने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना की जाये. वहीं उरांव टोला, दास टोला, बनवा टोली, डुमरीखाल, उरांव बस्ती, जयप्रकाश नगर आदिवासी टोला, मेडिकल कॉलेज स्थित उरांव टोला, ऋषि बस्ती, मनिया एवं डंडखोरा में बसे आदिवासियों के लिए चापानल, नि:शुल्क, विद्युत कनेक्शन, सामाजिक व पारिवारिक सुरक्षा एवं आवास से संबंधित योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू कराया जाये. मौके पर मुख्य अतिथि राजद जिलाध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर, राजद उपाध्यक्ष श्यामलाल अग्रवाल, सुदामा सिंह, बबलू, बच्चू भट्टाचार्य, मो राकिब खान, मुन्ना, गुड्डू झा, धनेश्वर उरांव, तालमुनी हेंब्रम, राजू पाठक, वीणा उरांव, मीना सोरेन, रानी हांसदा, तलमी किस्कू, बड़की मरांडी, शैली मुर्मू, सैंदी टुडू, मनीष खलखो, अभिषेक उरांव, प्रतिमा तमांग, विनोद मंडल, सज्जन पासवान आदि मौजूद थे.
आदिवासी क्षेत्र में बने आंगनबाड़ी केंद्र
फोटो संख्या-14 कैप्सन-धरना पर बैठे लोग आदिवासी मंच के तत्वावधान में मांगों को लेकर दिया धरनाप्रतिनिधि, कटिहारसमाहरणालय के मुख्य द्वार पर गुरुवार को आदिवासी मंच के तत्वावधान में विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया. इसका नेतृत्व राजद नेता राजेश गुरनानी ने किया. बाद में प्रतिनिधि मंडल ने जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement