बारसोई/कदवा : जिले के बारसोई व कदवा प्रखंड में ठनका गिरने से छह लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना आबादपुर थाना क्षेत्र के आबादपुर पंचायत के प्रमाणिक टोला में घटी. जहां बुधवार को ठनका गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. हादसे में दो अन्य लोग जख्मी हो गये हैं.
शिवानंद पंचायत के बजराई गांव निवासी मो दुखा (22) मछली पकड़ने के लिए बहियार स्थित तालाब में गया हुआ था. वहीं ठनका की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. जख्मियों को ग्रामीणों की मदद से अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है.
प्रमाणिक टोला में घर में ठनका गिरने से मो आजाद (40), उनका पुत्र मो यूनुस (15), मो मुसहिद (12) की मौत हो गयी, जबकि सफातुन खातून (35) एवं पुत्री आजमीमा खातून (14) घायल हो गयी है. घायलों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी सीओ सह बीडीओ रागिनी साहू ने पीड़ित परिवार के घर जाकर स्थिति का जायजा लिया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.
* सोए समय हुआ हादसा
कदवा के सिंगल टोला निवासी जल मोहम्मद की पत्नी नाहीरा खातून(40) एवं उसके छह वर्षीय पुत्र मो शकील की ठनका गिरने से मौत हो गयी. घटना के वक्त वे टीन के घर में सोये हुए थे.
* मृतक के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख
कटिहार : बारसोई व कदवा प्रखंड में ठनका की चपेट में आने से मरने वाले सभी छह लोगों के परिजनों को प्राकृतिक आपदा निधि से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये मुआवजा, परिवारिक लाभ योजना से 20-20 हजार व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15-15 सौ रुपये दिये जायेंगे. बारसोई के एसडीओ डॉ महेंद्र पाल ने कहा कि सीएम कार्यालय के निर्देश के अनुसार सभी पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाना है. जिसकी तैयारी शुरू भी कर दी गयी है.
* बारसोई व कदवा प्रखंड में हुआ हादसा
* मरने वालों में एक ही परिवार के तीन लोग