* जिले में मॉनसून ने दी दस्तक, पहली बारिश में ही
कटिहार : मानसून की पहली बरसात बुधवार को मूसलाधार हुई. इससे शहर की तमाम मुख्य सड़कों से लेकर गली कूचों में बरसात का पानी जमा हो गया. जिससे लोगों को आवागमन को आवागमन में परेशानी हुई. सड़क से नीचे के कई घरों में पानी प्रवेश कर गया. जिससे लोगो को काफी क्षति उठानी पड़ी है.
नगर निगम की ओर से शहर में बरसात पूर्व की गयी तैयारी की पोल पहली बरसात में ही खोल कर रख दी. बुधवार को सुबह से हुई मूसलाधार बारिश में शहर के मंगलबाजार, एमजी रोड में एक से दो फीट पानी हो गया. महिला कॉलेज रोड, अरगड़ा चौक, शिव मंदिर चौक सहित शहर की तमाम सड़कों एवं गली की सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा था. इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
* नालों की नहीं हुई सफाई
नगर निगम की ओर से बरसात पूर्व नालों की साफ -सफाई नहीं किये जाने की वजह से बरसात का पानी सड़क पर बहने लगता है. यह तो अभी शुरुआत भर है. जब पूरे दिन मूसलाधार बारिश होगी तो शहर का क्या हाल होगा सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.