फोटो नं. 34 कैप्सन-कटाव का जायजा लेते सभी दलों से कटाव रोधी कार्य के लिए आंदोलन करने की अपीलप्रतिनिधि, कुरसेलानदी से कटाव का रुख बड़ी आबादी की ओर ओर है. खौफ से करीब चालीस हजार की आबादी बेचैन है. क्षेत्र के राजनीतिक, सामाजिक लोग कटाव रोकने की मांग में आवाज बुलंद कर चुके हैं. अभियंताओं का दल अनेकों बार नदियों के कटाव वाले क्षेत्र का जायजा ले चुके हैं. लेकिन कटावरोधी उपयों के नाम प र अभियंताओं की टोली से सिर्फ आश्वासन ही मिला है. यह वर्षों से हो रहा है. लोग हताश हैं. बरारी विधानसभा क्षेत्र के आप प्रभारी संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव, दलित सेना के जिला अध्यक्ष बिनोद पासवान सहित कई राजनीतिक, सामाजिक लोगों ने सोमवार को खेरिया गंगा तट के कटाव स्थल का जायजा लिया. नदियों के कटाव को खेरिया गांव सहित आधा दर्जन गांवों की बड़ी आबादी के लिए गंभीर संकट बताया. उन्होंने कहा कि पत्थल टोला, खेरिया, बालू टोला, बसुहार मजदिया, तीनधरिया, कमला कान्ही, मधेली, गुमटी टोली पर नदियों के कटाव बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है. इसके बावजूद संबंधित विभाग के आला अधिकारी और अभियंता निरोधी उपायों का भरोसा देकर अब तक ठग रहे हैं. कटाव निरोधी कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. आप आंदोलन के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार को निरोधी कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के लिए बाध्य करेगी. दलित सेना के जिला अध्यक्ष बिनोद पासवान ने कहा कि नदियों का कटाव कुरसेला के बड़े भूभाग के लिए बड़ा खतरा है. इसके लिए सभी दलों को दलगत भावना से ऊपर उठ कर आंदोलन करने की आवश्यकता है. मौके पर संजय यादव, टार्जन आर्यन, बाबू खान, बंुदेल यादव आदि उपस्थित थे.
कटाव रोकने के लिए आप करेगी जन आंदोलन
फोटो नं. 34 कैप्सन-कटाव का जायजा लेते सभी दलों से कटाव रोधी कार्य के लिए आंदोलन करने की अपीलप्रतिनिधि, कुरसेलानदी से कटाव का रुख बड़ी आबादी की ओर ओर है. खौफ से करीब चालीस हजार की आबादी बेचैन है. क्षेत्र के राजनीतिक, सामाजिक लोग कटाव रोकने की मांग में आवाज बुलंद कर चुके हैं. अभियंताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement