कटिहार : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य राजस्व पार्षद के निर्देशानुसार रविवार को जिले के 16 केंद्रों में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा 2013 का आयोजन किया गया.
परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. उक्त परीक्षा के लिए जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाये गये. मौके पर परीक्षा में 6528 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे संपन्न हुआ.
शहर के केबीझा, कॉलेज में 704, महेश्वरी एकेडमी मे कुल 592, एमबीटीए इस्लामिया में 448, डीएस कॉलेज 704, मारवाड़ी पाठशाला में 264, हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय 360, उच्च विद्यालय बीएमपी-7 में 360, सीताराम चमरिया इंटर एवं डिग्री कॉलेज में 560, गांधी उच्च विद्यालय में 496, स्कॉटिश पब्लिक स्कूल में 320, आदर्श उच्च विद्यालय 240, उच्च विद्यालय में 352, राजकीय उच्च विद्यालय शरीफगंज 336, उच्च विद्यालय हफलागंज में 456 तथा उच्च विद्यालय फुलहरा में 200 छात्रों का सेंटर दिया गया था.
परीक्षा संचालन को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए वरीय प्रभार में उपविकास आयुक्त राधेश्याम साह, विधि व्यवस्था के लिए अनुमंडल पदाधिकारी डॉ बिनोद कुमार तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार तथा न्यायिक कार्रवाई के लिए भूमि सुधार उपसमाहर्ता डोमन राम को देखरेख में शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा हुआ.
अनुमंडल कार्यालय कक्ष में परीक्षा नियंत्रण कक्ष बनाया गया था. वहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार रोकने के लिए विडियोग्राफी की व्यवस्था किया गया था.