डॉक्टर पर गलत मेडिकल रिपोर्ट बनाने का आरोप, की शिकायत

कटिहार : स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर स्थित तेलता में पैसे लेकर प्रभारी चिकित्सक डॉ एके ठाकुर पर वहां के निवासियों ने गलत रिपोर्ट बनाने का आरोप लगाया है. बुधवार को मो माहिर थाना बलरामपुर निवासी व अन्य लोगों ने सिविल सर्जन को ज्ञापन देकर तेलता स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी डॉ एके ठाकुर के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 21, 2018 11:21 PM

कटिहार : स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर स्थित तेलता में पैसे लेकर प्रभारी चिकित्सक डॉ एके ठाकुर पर वहां के निवासियों ने गलत रिपोर्ट बनाने का आरोप लगाया है. बुधवार को मो माहिर थाना बलरामपुर निवासी व अन्य लोगों ने सिविल सर्जन को ज्ञापन देकर तेलता स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी डॉ एके ठाकुर के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में मो माहिर ने कहा कि पैसे लेकर चिकित्सक झूठा मेडिकल रिपोर्ट तैयार करते हैं. उन्होंने कहा कि हाल में मेरा और मेरी भाभी के साथ कुछ कहासुनी हो गयी.

भाभी ने गलत आरोप लगाते हुए डॉक्टर को पैसे देकर मारपीट तथा संगीन रिपोर्ट बनाकर दे दिया. माहिर ने सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंप निष्पक्ष जांच कर मेडिकल रिपोर्ट बनाने की गुहार लगायी है. हालांकि कटिहार में सिविल सर्जन नहीं रहने के कारण ज्ञापन उपाधीक्षक डॉ योगेंद्र प्रसाद भगत को सौंपा गया. उपाधीक्षक डॉ भगत ने इस मामले में निष्पक्ष जांच करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version