आजमनगरः महानंदा में प्रत्येक वर्ष आने वाली बाढ़ से तटबंधों की सुरक्षा के लिए बाढ़ निरोधक कार्य में हर वर्ष करोड़ों रुपये खर्च किये जाते हैं. ऐसे कार्य में लापरवाही की खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से दो कड़ियों में प्रमुखता से प्रकाशित की. जिसके बाद जिला आपदा पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह व अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई डॉ महेंद्र पाल ने संयुक्त रूप से तटबंध कार्यो का शुक्रवार को निरीक्षण किया. इस क्रम में अधिकारियों ने महानंदा तटबंध के नोज की पड़ताल की. इस दौरान कार्यपालक अभियंता रत्नेश कुमार भी उपस्थित थे.
नामजद अभियुक्त को जेल : कदवा. कदवा थाना कांड संख्या 80/2014 के नामजद अभियुक्तों में सररिया ग्राम निवासी सोनी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस केस के अनुसंधानकर्ता अनि रूपेश कुमार रंजन नेइसकी जानकारी दी.