हसनगंजः प्रखंड के हसनगंज बाजार में गौरीगंज की छात्र के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के खिलाफ लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में प्रदर्शन कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए श्री कुणाल ने कहा कि छात्र एक गरीब किसान की बेटी थी. इसलिए इंसाफ की कार्रवाई धीमी है. गांव की बेटियों की आवाज को गुम नहीं होने दिया जायेगा.
इस कांड से जिले के अन्य गांवों में भय का माहौल है. लोग अपने बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. एक सप्ताह के अंदर करीब आधा दर्जन बलात्कार की घटना हुई है. जनता का पुलिस पर से भरोसा उठ गया है. पुलिस कांड के दस दिन बीत जाने के बावजूद उद्भेदन नहीं कर पायी है. श्री कुणाल ने इस कांड की खुफिया एजेंसी से जांच कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोषियों की फांसी की मांग की है. इस मौके पर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जलील, मुकेश ठाकुर, प्रहलाद साह, रामनाथ मंडल, असलम खान, विनोद साह आदि मौजूद थे.