32 नामजद व एक हजार अज्ञात पर प्राथमिकी

बारसोई (कटिहार) : कचना पुलिस के एनकाउंटर में मारे गये युवक की मौत के बाद उपजे विवाद, प्रदर्शन, आगजनी, थाने में तोड़फोड़ को लेकर बारसोई पुलिस ने तीन अलग-अलग तरह के मुकदमे दर्ज किये हैं. इसमें 32 नामजद व लगभग एक हजार अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बारसोई थाना कांड संख्या 36/2018 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 17, 2018 6:15 AM

बारसोई (कटिहार) : कचना पुलिस के एनकाउंटर में मारे गये युवक की मौत के बाद उपजे विवाद, प्रदर्शन, आगजनी, थाने में तोड़फोड़ को लेकर बारसोई पुलिस ने तीन अलग-अलग तरह के मुकदमे दर्ज किये हैं. इसमें 32 नामजद व लगभग एक हजार अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बारसोई थाना कांड संख्या 36/2018 में पुलिस मुठभेड़ को लेकर कचना ओपी प्रभारी दिलीप ओझा (अब लाइन हाजिर) के आवेदन पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसमें धारा 353, 307, 333 भादवि आर्म्स एक्ट, उत्पाद अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया है. आवेदन के अनुसार बुधवार 14 दिसंबर की अहले सुबह गश्ती के दौरान कचना के धचना गेट के पास एक बाइक पर एक व्यक्ति सवार होकर आगे निकल गया. उसके तुरंत बाद ही एक और बाइक दिखी, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे तथा उनके पास शराब की कई बोतलें भी थीं. उन्हें रोकने का प्रयास किया गया पर, बाइक चालकों द्वारा पुलिस पर ही गाड़ी चढ़ा देने तथा

32 नामजद व…
मारने की नियत से हमला किया गया. उसके तुरंत बाद एक बाइक पर दो और व्यक्ति आये और पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी. इसके बाद आत्मरक्षा के लिए पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी. इसी दौरान युवक मुन्ना को गोली लग गयी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटनास्थल से शराब की बोतलें, एक बाइक, एक कट्टा तथा चार खोखा बरामद किया गया. दूसरा मुकदमा कांड संख्या 37/2018 थाने पर पथराव, तोड़फोड़ व उपद्रव मचाने को लेकर 32 नामजद तथा लगभग एक हजार अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी राम विजय शर्मा के दिये आवेदन के अनुसार, बुधवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में लोग बारसोई थाने में घुस गये और तोड़फोड़ करने लगे. बारसोई थाने में पथराव भी किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. साथ ही थाने में रखे कुर्सी, टेबल, बेंच तथा घेरा वगैरह को भी उपद्रवियों ने नुकसान पहुंचाया. इसको लेकर धारा 147, 148, 149, 307, 323, 332, 333, 379, 427, भादवि 27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. तीसरा मुकदमा कांड संख्या 38/2018 सड़क पर आगजनी, पथराव, पुलिसकर्मी का हथियार छीनने आदि को लेकर सीओ संजय कुमार के आवेदन पर दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version