बलरामपुरः बलरामपुर थाना व तेलता ओपी में इन दिनों चौकीदारों की कमी के कारण रात्रि गश्ती कम हो गयी है. इससे अपराध के बढ़ने की संभावना बढ़ गयी है. शाहपुर पंचायत के मुखिया अबु तालीब ने बताया कि एक दो दशक पहले क्षेत्र में चौकीदारों द्वारा रात्रि गश्ती की जाती थी एवं जागो की आवाज लगा कर चौकीदारों द्वारा पहरा दिया जाता था. अब यह नहीं होने से अपराध में वृद्धि हुई है.
साथ ही उन्होंने कहा कि चौकीदारों से थाना में पुलिस कर्मियों द्वारा निजी काम कराया जाता है. जिससे रात्रि गश्ती नियमित तौर पर नहीं हो पा रहा है. ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी कटिहार से मांग किया है कि चौकीदारों की कमी दूर करने के लिए नया बहाली की व्यवस्था हो. रात्रि गश्ती नियमित हो एवं पुलिस कर्मियों द्वारा चौकीदार से निजी काम पर रोक लगे.