बारसोई में पुलिस की गोली से

युवक की मौत का मामला कचना ओपी प्रभारी हुए लाइन हाजिर बारसोई (कटिहार) : बारसोई में बुधवार की अहले सुबह पुलिस की गोली से बारसोई थाना अंतर्गत नया टोला निवासी मुन्ना नुनिया की मौत को लेकर बारसोई थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही कचना ओपी प्रभारी दिलीप ओझा को एसपी सिद्धार्थ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 16, 2018 7:11 AM

युवक की मौत का मामला

कचना ओपी प्रभारी हुए लाइन हाजिर
बारसोई (कटिहार) : बारसोई में बुधवार की अहले सुबह पुलिस की गोली से बारसोई थाना अंतर्गत नया टोला निवासी मुन्ना नुनिया की मौत को लेकर बारसोई थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही कचना ओपी प्रभारी दिलीप ओझा को एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने लाइन हाजिर कर दिया है. गुरुवार को भागलपुर से फोरेंसिक टीम भी जांच करने पहुंची. घटनास्थल का टीम ने जायजा लिया व सैंपल भी जुटाये. दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार, बुधवार की अहले सुबह दो बाइक पर सवार चार लोग पश्चिम बंगाल से शराब की 142 बोतल लेकर आ रहे थे. इसी दौरान कचना ओपी प्रभारी ने दल-बल के साथ धचना रेल गेट के पास उन लोगों का पीछा किया. इसी दौरान मुन्ना नुनिया की बाइक ओपी प्रभारी
कचना ओपी प्रभारी…
दिलीप ओझा के पैर पर चढ़ गयी और वे घायल हो गये. तभी उसके दूसरे साथी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा के लिए पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी.
इसी दौरान गोली लगने से मुन्ना नुनिया घायल हो गया और उसके बाकी साथी भाग निकले. पुलिस अपनी जीप से घायल मुन्ना नुनिया को लेकर बारसोई अनुमंडल अस्पताल पहुंची, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गये और न्याय की गुहार लगाने बारसोई थाना पहुंचे. इसी दौरान सड़क पर आगजनी, थाने में घुसकर तोड़फोड़ और उपद्रव किया जाने लगा. इसके लिए पुलिस को भी हवा में कई राउंड फायरिंग करनी पड़ी. बारसोई थाना प्रभारी राम विजय शर्मा ने बताया कि मामले को लेकर कुछ ज्ञात व अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
गुरुवार देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल ही रही थी. थाना प्रभारी श्री शर्मा ने बताया कि थाने में घुसकर उपद्रव करने, तोड़फोड़ करने, सरकारी सामान को नुकसान पहुंचाने, पुलिस से मारपीट करने, कारबाइन छीनने, सड़क पर आगजनी करने को लेकर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज व चौकीदार की निशानदेही के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. उधर, ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ तो पुलिस ने गोली मारकर मुन्ना की जान ले ली और अब प्राथमिकी दर्ज कर फिर से निर्दोष लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. इसका परिणाम गंभीर होगा.

Next Article

Exit mobile version