एनएच 31 व 81 को तीन घंटे तक रखा जाम

सैकड़ों वाहन फंसे रहे जाम में, लोग हुए परेशान कोढ़ा : जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 व 81 को तीन घंटे तक पूरी तरह से जाम कर दिया. इसके कारण दोनों एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. तीन घंटे से अधिक समय तक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 11, 2017 8:26 AM
सैकड़ों वाहन फंसे रहे जाम में, लोग हुए परेशान
कोढ़ा : जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 व 81 को तीन घंटे तक पूरी तरह से जाम कर दिया. इसके कारण दोनों एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. तीन घंटे से अधिक समय तक आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. जाम से यात्री त्राहिमाम करते रहे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार पर शिक्षा व्यवस्था सहित स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि सहित अन्य व्यवस्था को चौपट करने का आरोप लगाया.
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर सुबह आठ बजे से 11 बजे तक प्रखंड के गेड़ाबाड़ी बाजार के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 व 81 को कार्यकर्ताओं ने पूर्ण रूप से जाम कर बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं सूबे के संविदा कर्मियों को समान काम का समान वेतन, गिट्टी, बालू को फ्री करने के साथ शिक्षा व्यवस्था, रोजगार मामले को लेकर भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर भड़ास निकाली. जाम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर जला कर आवागमन को पूर्ण रूपेण बाधित कर दिया था.
मौके पर कोढ़ा पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार पासवान, थानाध्यक्ष अनोज कुमार सहित पुलिस बल डटे रहे. जाम के कारण यात्रा कर रहे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कार्यक्रम को लेकर दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह जिला पार्षद सदस्य वकील दास, प्रखंड अध्यक्ष संजय सबल ने बताया कि बिहार सरकार लोगों को लॉलीपॉप दिखा रही है. शिक्षा सहित सारी व्यवस्थाएं चौपट हो चुकी हैं. लोग परेशान हैं. इसके विरोध में जन अधिकार पार्टी द्वारा पूरे बिहार में चक्का जाम किया गया है. मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
घंटे तक एनएच-81 पर ठप किया आवागमन
प्राणपुर. थाना क्षेत्र के बस्तौल चौक के समीप एनएच-81 सड़क पर रविवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता ने प्रदेश सरकार का विरोध करते हुए बस्तौल चौक पर टायर जला कर चार घंटे तक एनएच-81 को जाम कर प्रदर्शन किया. पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष गुलाम रब्बानी ने कहा कि हमारी मांग है कि समान शिक्षा एवं चिकित्सा लागू हो, बालू गिट्टी फ्री हो, संविदा कर्मियों को नियमित किया जाये, कमजोर गरीब एवं दलितों पर पुलिसिया आतंक बंद हो. मौके पर महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हरिद्वार रजक, प्रखंड उपाध्यक्ष मो इमाम, रजाऊल अंसारी, सुरेश मंडल, मो इमाम, मो रोहिम, महबूब आलम, अशोक कुमार मंडल, मो शहीद आलम, मो नसीम, अब्दुल हक, अली मोहम्मद, मेमुन निशा, भवानी देवी, राजेंद्र साह, शंकर रजक आदि थे.
पांच सूत्री मांगों को लेकर उतरे सड़क पर
आजमनगर. जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्री मांगों को लेकर टायर जला कर रोड जाम किया. विरोध प्रदर्शन सालमारी-बारसोई स्टेट हाइवे एसएच 98 पर किया गया. विरोध जताने वालों में जाप के जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मो गोलाम आमिर, जिला महासचिव आफसार आलम, जिला सचिव युवा शक्ति मो सद्दाम हुसैन, प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार भगत, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष परवेज आलम सहित साहनुर आलम, मो नियाज आलम, नॉलेज राय, दीपक कुमार राय, मो अकील, पिंकू आदि उपस्थित थे.
हाइकोर्ट के आदेश के लागू करे सरकार
बलिया बेलौन. जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव मो शाहिद हुसैन के नेतृत्व में बलिया बेलौन में प्रदर्शन करते हुए बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. श्री हुसैन ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को समान वेतन देने की मांग करते हुए कहा की उच्च न्यायालय पटना के आदेश को 90 दिनों में लागू नहीं करने पर बिहार के लाखों शिक्षकों के साथ जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन में शरीक होंगे. मौके पर अवसर पर शाह आलम, मदन राय, छोटू, मो शमीम, कुद्दुश, मीर मिस्टर, राजू राय, मेराज आलम, मो आसीफ, रहमान आदि थे.

Next Article

Exit mobile version