Advertisement
संस्कृति की रक्षा को आना होगा आगे
मातृशक्ति प्रबोधन कार्यक्रम का हुआ आयोजन कटिहार : शहर के श्रीराम भवन, बड़ा बाजार में धर्म जागरण समन्वय के तत्वावधान में मातृशक्ति प्रबोधन कार्यक्रम का किया गया. मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रमुख सूबेदार सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मात्रृशक्ति की अहमियत का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है. लक्ष्मी, सरस्वती, दुर्गा, सीता, सावित्री समेत […]
मातृशक्ति प्रबोधन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कटिहार : शहर के श्रीराम भवन, बड़ा बाजार में धर्म जागरण समन्वय के तत्वावधान में मातृशक्ति प्रबोधन कार्यक्रम का किया गया. मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रमुख सूबेदार सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मात्रृशक्ति की अहमियत का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है. लक्ष्मी, सरस्वती, दुर्गा, सीता, सावित्री समेत हजारों साल के इतिहास में मातृशक्ति वंदनीय एवं अनुकरणीय रही हैं. वर्तमान समाज में फैल रही अपसंस्कृति बेहद चिंतनीय है. भारत विश्व मानव के रुप में अनुकरणीय तभी बन सकता है, जब मातृसत्ता अगली पीढ़ी के लिए वैसी संस्कारशाला निर्मित करेंगी. मातृशक्ति प्रबोधन या जागरण इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.
इससे पूर्व मुख्य अतिथि समेत तमाम विशिष्ट एवं अन्य लोगों ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं सामूहिक पर्यावरण पूजा की. भाजपा नेत्री बबीता कश्यप ने तमाम वीरांगनाओं का जिक्र करते हुए देश की अस्मिता एवं संस्कृति को अक्षुण्ण रखने की महिलाओं से पुरजोर अपील की. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व और संस्कृति एक दूसरे के पूरक हैं.
इसलिए संस्कृति रक्षा के लिए हमारा आगे आना और अपनी जड़ों की रक्षा करते हुए इसे अगली पीढ़ी को सौंपना भी हमारा दायित्व है. विभाग संयोजिका अंजली श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष वीणा यादव, भाजपा नेत्री एवं कार्यक्रम संयोजिका सीमा झा, सह संयोजिका सविता शर्मा, अधिवक्ता रेणु तिवारी, आयोजन समिति सदस्य रंजना झा, पुष्पा देवी, प्रियंका कुमारी, चंद्रा दास, नेहा कुमारी, धर्म जागरण संयोजक जितेंद्र सिंह, विभाग प्रचारक लक्खी, सह संगठन मंत्री नीतीश, अंजू देवी, अनुराधा पांडेय, रीता मुंडा, अनीता ठाकुर एवं दीपक कुमार समेत अन्य गणमान्य वक्ताओं ने समारोह को संबोधित करते हुए अपने विचार रखे. कार्यक्रम में नीना चौधरी ने एकल गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का विषय प्रवेश किशोर जायसवाल ने किया. समारोह का संचालन शोभा जायसवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन सीमा झा ने किया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement