साहिबगंज/कटिहारः शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चानन के सामने दियारा में शनिवार की सुबह करीब 7.10 बजे 10 लोगों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर मदनशाही निवासी मितन मियां उर्फ खुर्शीद अंसारी (45) व मो नसीम उर्फ खाजा (55) की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी ओपी थाना प्रभारी राधेश्याम राम व एसआइ एसडी पांडे सदल बल घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.
थाना प्रभारी राधेश्याम ने घटनास्थल से दो दोनाली बंदूक का खोखा, तीन 3.5 का खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया. साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर रहे मदनशाही निवासी बरकत अंसारी, मो शमशुद्दीन व मो रफिकुल से घटना की जानकारी ली. इधर हत्या की खबर सुनते ही घटनास्थल पर मदनशाही के सैकड़ों लोग पहुंच कर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग पुलिस से करने लगे. ग्रामीणों ने इस मामले में पुलिस पर एक पक्ष का मदद करने का आरोप लगाते हुए जम कर विरोध किया. पुलिस ने संयम से काम लेते हुए आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया.