समेली, कटिहारः जिले अंतर्गत पोठिया ओपी थाना क्षेत्र के एमसीसी के एरिया कमांडर चंदेश्वरी शर्मा पिता स्व अशर्फी शर्मा ग्राम टीकापट्टी चांदपुर, थाना फलका निवासी को पोठिया पुलिस ने शुक्रवार को देर शाम गिरफ्तार कर लिया. कड़ी पूछताछ के बाद उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार कटिहार एसपी दलजीत सिंह के निर्देश पर संध्या गश्ती में पोठिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार, अनि अमर कुमार अमरेंद्र सशस्त्र बल के साथ चांदपुर चौक पर गश्ती के दरमयान गुप्त सूचना के आधार पर चंदेश्वरी शर्मा ऑटो पर सवार होकर अपना घर टीकापट्टी जा रहा था. तभी थानाध्यक्ष शस्त्र बल के साथ कमांडर को धर दबोचा. उनके भागने का प्रयास असफल रहा. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गिरोह मुख्यत: लूटकांड कार्य करते हैं. इसके संरक्षण में आदिवासी लोग है. गिरोह के कई सदस्य जेल में है.
चंदेश्वरी शर्मा के खिलाफ रूपौली, टिकापट्टी, भवानीपुर, फलका, कुरसेला, पोठिया आदि थानों में केस दर्ज है. इन पर प्रमुख रूप से कांड संख्या 29/4 धारा 25 (1बी)ए, 26, 35 आर्म्स एक्ट व 17 सीएल एक्ट जैसी धाराएं लागू है व आरोपी पर बस लूटपाट का आरोप, बम बनाने का कार्य भी आरोप हैं. गिरफ्तारी के बाद पोठिया पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.