भूमि विवाद में मारपीट तीन लोग हुए घायल

मामला थाना क्षेत्र के तीनपनिया गांव का कोढ़ा : कोढ़ा थाना क्षेत्र के तीनपनिया में भूमि विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गये. घटना को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 5, 2017 5:34 AM

मामला थाना क्षेत्र के तीनपनिया गांव का

कोढ़ा : कोढ़ा थाना क्षेत्र के तीनपनिया में भूमि विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गये. घटना को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. तीनपनिया गांव के मो सैफुद्दीन एवं मो सैदुर रहमान के बीच भूमि विवाद का मामला वर्षों से चल रहा है. बारिश होने के कारण मंगलवार सुबह दरवाजे पर बारिश का पानी जमा हो गया. पानी निकासी को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी डंडे चलने लगे. मारपीट में आसिया खातून, मो सैफुद्दीन व मुबारक हुसैन गंभीर
रूप से घायल हो गये. इस मामले में आसिया खातून ने अहमद अली, सैदुर रहमान, मो समीर, मो हसन व साजीनुर खातून पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरे पक्ष के सैदुर रहमान ने मो सैफुद्दीन, मो मुबारक, आसिया खातून, मो दुलाल के खिलाफ आवेदन दिया है. कोढ़ा थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष ने लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version