Karwa Chauth 2022: बिहार में करवा चौथ कब है, सुहागिनें इस दिन रखें व्रत, तिथि को लेकर कन्फ्यूजन करें दूर

Karwa Chauth 2022 Date: सुहागिनों के लिए करवा चौथ का व्रत बेहद खास होता है. इस व्रत का इंतजार सुहागिनों को बेसब्री से रहता है. इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई है. इस बार करवा चौथ की डेट को लेकर थोड़ा असमंजस है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2022 8:19 AM

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ व्रत का खास महत्व होता है. यह व्रत काफी कठिन माना जाता है. सुहागिनें इस दिन निर्जला व्रत रखती हैं. रात में चांद देखने के बाद ही अपना व्रत खोलती हैं. सुहागिनें करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth Fast) रखकर अपनी पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. इस बार करवा चौथ की तारीख को लेकर थाड़ा कन्फ्यूजन है. कुछ लोग 13 तो कुछ 14 अक्टूबर को व्रत करने की बात कह रहे है. लेकिन इस खबर को पढ़ने के बाद आपका कन्फ्यूजन दूर हो जाएगा.

बिहार में इस दिन रखा जाएगा करवा चौथ व्रत

करवा चौथ का व्रत कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस बार चतुर्थी तिथि 13 अक्टूबर की रात 1 बजकर 59 मिनट से शुरू होगी. अगले दिन 14 अक्टूबर की सुबह 03 बजकर 08 मिनट पर खत्म होगी. करवाचौथ की तिथि 13 अक्टूबर को उदया तिथि से शुरू होगी. इसलिए करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा.

करवा चौथ व्रत पूज का शुभ मुहूर्त

  • करवा चौथ पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 01 मिनट से 07 बजकर 15 मिनट तक है. पूजा के लिए कुल समय 1 घंटे 14 मिनट का है. वहीं इस दिन चंद्रोदय का समय 08 बजकर 10 मिनट है.

  • करवा चौथ चंद्रोदय समय- 13 अक्टूबर 2022, रात 8 बजकर 10 मिनट पर

  • करवा चौथ पूजा समय- 13 अक्टूबर 2022 शाम 06 बजकर 01 मिनट से 07 बजकर 15 मिनट तक पूजा अवधि: 1 घंटा 14 मिनट

करवा चौथ पूजा विधि

करवा चौथ व्रत सूर्योदय के समय से प्रारंभ करें. इसके लिए स्नान के बाद व्रत का संकल्‍प लें. हाथ में गंगाजल लेकर भगवान का ध्‍यान करें. फिर जल को किसी गमले में डाल दें. अब पूरे दिन निर्जला व्रत रखें. शाम को भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान कार्तिकेय और भगवान गणेश की पूजा करें. उन्हें रोली, चंदन, अक्षत, पुष्प, नैवेद्य आदि अर्पित करें. इसके बाद करवा चौथ व्रत की कथा का पाठ करें. इसके बाद चंद्रमा के उदय होने पर उन्‍हें अर्घ्‍य दें और पति की आरती उतारें और पति के हाथों से जल ग्रहण करें.

Next Article

Exit mobile version