करेंट से महिला की मौत

चैनपुर के शेरपुर गांव की घटना

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:36 PM

चैनपुर के शेरपुर गांव की घटनाचैनपुर. थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में मंगलवार की रात विद्युत करेंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला ओमप्रकाश बैठा की 25 वर्षीय पत्नी रूबी कुमारी है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद बुधवार को स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. इस घटना के संबंध में पता चला है कि मंगलवार की रात विवाहिता रूबी कुमारी बाथरूम जा रही थी और बाथरूम का बल्ब जलाने के लिए बिजली के बोर्ड में तार लगा रही थी. इसी दौरान करेंट की चपेट में आ गयी. रात्रि होने के कारण इसका किसी को पता नहीं चला, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. परिजनों को इसकी जानकारी हुई, तो घर में कोहराम मच गया. बुधवार की सुबह आसपास के लोगों को भी महिला की मौत की जानकारी हुई, तो जिसके बाद ग्रामीणों की ओर से सूचना स्थानीय थाने को दी गयी. इस सूचना के मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. रूबी की मौत से उसके तीन बच्चों के सिर से मां का साया छिन गया, जहां तीन बच्चों की मां की मौत के बाद परिजनों के साथ-साथ बच्चों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और वे अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version