34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar News: कैमूर में सड़क हादसा, स्काॅर्पियो के धक्के से साइकिल सवार किशोर की मौत

कैमूर के रामगढ़-देवहलिया पथ पर एक सड़क हादसे में 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. किशोर दूध देने के लिए जा रहा था उसी दौरान एक स्काॅर्पियो ने धक्का मार दिया.

कैमूर के रामगढ़-देवहलिया पथ स्थित सहुका पेट्रोल पंप के समीप रामगढ़ बाजार की तरफ से तेज गति से जा रहे चारपहिया वाहन ने साइकिल सवार 12 वर्षीय किशोर को धक्का मार दिया. दुर्घटना में 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के कान्ही गांव निवासी नंदकिशोर यादव के 12 वर्षीय बेटे अंश कुमार यादव के रूप में हुई है.

साइकिल पर दूध देने निकला था किशोर 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंश अपने घर से सुबह में दूध लेकर डेयरी पर देने के लिए सइकिल पर सवार होकर निकला था. दूध देने के बाद अंश साइकिल से अपने गांव कान्ही जा रहा था. उसी वक्त रामगढ़ बाजार की तरफ से तेज गति से देवलिया जा रहे एक स्कॉर्पियो ने साइकिल से जा रहे अंश को जोरदार धक्का मार दिया. जिस कारण से अंश बेहोश होकर गिर गया. धक्का मारने के बाद स्कॉर्पियो वाहन सड़क के किनारे लगे पोल से जा टकराई. टकराने के बाद चारपहिया वाहन सड़क के किनारे जा गिरा.

घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ 

घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ घटनास्थल पर लग गयी. ग्रामीणों द्वारा स्काॅर्पियो चालक को पकड़ लिया गया और फिर स्कॉर्पियो चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. इधर, घायल अवस्था में पड़े अंश को ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में रामगढ़ राम मनोहर लोहिया रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा घायल अंश को प्राथमिक उपचार शुरू किया गया. इलाज में दौरान घायल किशोर को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया सदर अस्पताल

घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थानाध्यक्ष को फोन के माध्यम से दी गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव व सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने अपने पुलिस बल के साथ रेफरल अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में ले पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

चालक गिरफ्तार

इस संबंध में थानेदार रामकल्याण यादव ने बताया कि घटना में शामिल स्काॅर्पियो व उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार स्काॅर्पियो चालक बक्सर के विधनपुरवा गांव के ललन यादव का बेटा सोनू यादव है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें