भभुआ : सासाराम संसदीय सीट से नामांकन के अंतिम दिन बसपा से दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा. बसपा से पहले प्रत्याशी के रूप में बालेश्वर भारती ने परचा भरा. इसके बाद मेधावी कीर्ति भी नामांकन के लिए पहुंचीं. जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि बसपा प्रत्याशी के रूप में बालेश्वर ने नामांकन कर दिया है, तब वह कागजात पूरा कराने की बात कह समाहरणालय से चली गयीं. वह 2.40 बजे लौटीं और 2.57 बजे बसपा उम्मीदवार के रूप में परचा भरा.
फॉर्म बी जिस पर पार्टी का सिंबल होता है, वह नहीं था. बाद में उन्होंने निर्दलीय के रूप में परचा भरने की इच्छा जतायी, लेकिन नामांकन के तय समय तक निर्दलीय का फॉर्म नहीं जमा किये जाने के कारण बसपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया. वहीं, बालेश्वर ने फॉर्म ए और बी जमा किया है. मेधावी ने अपनी बुआ व कांग्रेस प्रत्याशी मीरा कुमार पर साजिश करने का आरोप लगाया है.