चुनाव आचार संहिता को सख्ती से लागू करने का दिया आदेश

विधान परिषद चुनाव को लेकर अपर समाहर्ता ने की बैठक भभुआ नगर : आगामी विधान पर्षद चुनाव को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में अपर समाहर्ता दिलीप कुमार की अध्यक्षता में जिले के वरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें चुनाव आचार संहिता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. आगामी मार्च को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 19, 2017 6:35 AM

विधान परिषद चुनाव को लेकर अपर समाहर्ता ने की बैठक

भभुआ नगर : आगामी विधान पर्षद चुनाव को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में अपर समाहर्ता दिलीप कुमार की अध्यक्षता में जिले के वरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें चुनाव आचार संहिता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. आगामी मार्च को होनेवाले विधान परिषद के चुनाव में को लेकर चुनाव आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के लिए सभी प्रखंडों के सीओ के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है. चुनाव के दौरान, धनबल के प्रयोग,
वोटरों को प्रलोभन देने जनसभा व रैलियों में होनेवाले खर्च पर पैनी नजर रखी जायेगी. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सीओ द्वारा प्रत्याशी को नोटिस भेजा जायेगा व कार्रवाई नहीं होने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बैठक में डीआरडीए रवींद्र कुमार, एसडीओ, सभी सीओ और थानाध्यक्ष मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version