भभुआ(ग्रामीण) : होमगार्ड के जवानों ने गृह रक्षा वाहिनी का जिला कार्यालय भभुआ में स्थापित करने की गुहार डीएम अरविंद कुमार से लगायी है. गृहरक्षक संघ का तर्क है कि भभुआ में कार्यालय हो जाने से सभी क्षेत्र के गृहरक्षकों के यातायात खर्च में कमी, कार्यालय के भ्रष्टाचार से मुक्ति, समय की बचत व शोषण से होमगार्ड के जवानों का बचाव होगा.
इसके अलावा संघ ने आवेदन में वरीयता के आधार पर जवानों के बीच क्रमवार ड्यूटी वितरण करने की मांग की है. मांग करने वालों में संघ के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय, दाउद तिवारी, मिथलेश पांडेय, चंद्रभान पांडेय, सिकंदर तिवारी आदि शामिल रहे.