कुदरा (कैमूर) : राष्ट्रीय राजमार्ग दो को कुदरा में रसोई गैस नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने छठी बार जाम किया. विगत 15 दिनों में गैस उपलब्ध कराने को लेकर गैस एजेंसी से हर तरह की फरियाद लगाने के बाद हार चूके लोगों ने छठी बार जीटी रोड को जाम किया. बावजूद इसके कुदरा वासियों को गैस एजेंसी ने न कोई राहत दी और न ही प्रशासन आम लोगों को किसी तरह की राहत दे सकी.
सभी ने परेशान लोगों को उनकी अपनी हालत पर छो दिया. डीएम द्वारा दूसरी बार जाम लगने के बाद ही जांच टीम गठित कर कार्रवाई करने को आदेश मोहनिया एसडीओ को दिया गया था. लेकिन, कुदरा बीडीओ, सीओ के नेतृत्व मे बनायी गयी जांच टीम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची. जांच अधिकारियों ने गैस एजेंसी की गबड़ी की बात, तो कही लेकिन ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की.
गैस एजेंसी की दिखी लापरवाही: लोग गैस के लिए दो-दो महीने पहले से नंबर लगा गैस एजेंसी की दौ लगा रहे थे, लेकिन उनका कोई सुनने वाला नहीं था. गैस एजेंसी के कर्मी एजेंसी पर ताला लगा गायब हो गये. इससे उपभोक्ताओं का आक्रोश और बढ. गया.