मोहनिया (कैमूर) : पिछले एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके के ठंड के बावजूद अब तक अनुमंडल क्षेत्र में कही भी अलाव की व्यवस्था प्रशासन ने नहीं की है. इससे लोगों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है, ठंड से बचने के लिए लोग स्वयं अलाव जलाने की व्यवस्था कर रहे हैं.
लोगों का कहना है कि अलाव जलाने के लिए सरकार की तरफ से भेजी गई राशि का कहीं अता-पता नहीं है. स्थानीय प्रशासन द्वारा उच्च अधिकारियों के निर्देश का अमल नहीं किया जा रहा है. इधर, कुहासा, कनकनी के कारण लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. गरीब, असहाय व सड़क के किनारे रात गुजारने वालों की स्थिति दयनीय है.
ठंड से घर से बाहर निकलते ही सर्द हवा के कारण लोग सिहर जा रहे हैं, मंगलवार को दिन भर सूर्य के दर्शन नहीं होने से ज्यादा ठंड महसूस हुई. लोगों ने प्रशासन से जगह-जगह अविलंब अलाव जलाने की मांग की है.
इस संबंध में एसडीएम (एसडीओ) खुर्शीद अनवर सिद्दकी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी अंचलाधिकारियों को राशि मुहैया करा कर अलाव जलाने का निर्देश दिया गया है.
मोहनिया नगर में रेलवे स्टेशन के पास चांदनी चौक, सरकारी अस्पताल में अलाव जलाया जा रहा है. मैं अभी रामगढ़, नुआंव, कुदरा, दुर्गावती के सीओ के पास फोन पर अलाव जलाने की जानकारी लेता हूं. अनुमंडल क्षेत्र के प्रमुख जगहों पर अलाव जलाया जायेगा.