10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरी व उपयोगी पुस्तकें खरीदें : किरण

भभुआ (नगर) : भभुआ टाउन हाई स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को शिक्षा विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, कैमूर द्वारा आयोजित पुस्तक मेले में मुख्य अतिथि राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी किरण कुमारी ने प्रधानाध्यापकों से कहा कि अपने-अपने विद्यालयों के पुस्तकालयों में छात्र-छात्राओं के […]

भभुआ (नगर) : भभुआ टाउन हाई स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को शिक्षा विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, कैमूर द्वारा आयोजित पुस्तक मेले में मुख्य अतिथि राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी किरण कुमारी ने प्रधानाध्यापकों से कहा कि अपने-अपने विद्यालयों के पुस्तकालयों में छात्र-छात्राओं के लिए ऐसी पुस्तकों का संग्रह करें जो उनकी रुचि और जरूरत की हों.

इसके पूर्व पुस्तक मेले का उद्घाटन राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी किरण कुमारी, डीईओ विजय कुमार हिमांशु व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) रतिश कुमार झा ने दीप जला कर किया. इसके बाद डीईओ ने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों के पुस्तकालय तभी समृद्ध होंगे, जब उनमें बच्चों के लिए उपयोगी किताबें उपलब्ध हों.

उन्होंने कहा कि इसके लिए विद्यालय प्रबंधन को इस मेले से अच्छी पुस्तकें खरीदनी चाहिए. इसके बाद राज्य कार्यक्रम अधिकारी समेत शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने पुस्तक मेले में लगे विभिन्न स्टॉलों का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि मेले में माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं को ध्यान में रखते हुए प्रकाशकों द्वारा पुस्तकें लगायी गयी हैं.

मेले में राजकमल प्रकाशन दिल्ली, ग्रीन लीफ पब्लिकेशन वाराणसी, भारती भवन प्रकाशन पटना आदि प्रकाशकों ने शिरकत की है. मेले के प्रबंधन में अरबिन्द कुमार सिन्हा,अमित कुमार,धमेन्द्र चौबे,शउद आलम,आदि कई की भूमिका सराहनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें