भभुआ (सदर) : अगर आपकी गाड़ी किसी कारणवश, जैसे लाइसेंस या जरूरी कागजात नहीं रहने के कारण पकड़ी जाती है, तो सतर्क हो जायें. क्योंकि इसके चलते आपकी गाड़ी थाने में और गाड़ियों की तरह सड़ती नजर आयेगी. यह हाल है वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े या जब्त किये गये वाहनों का. पुलिस के जब्ती सूची में अगर एक बार किसी भी प्रकार के वाहन के नंबर व आवश्यक कागजात गलत हो जाय तो फिर उक्त वाहन थाने में सड़ते नजर आयेंगे.
यह स्थिति कमोबेश जिले के हरेक थाने की है जहां सैकड़ों गाड़ियां इसी तरह बेकार में पड़े-पड़े या तो बरबाद हो जाती है या फिर थाने में ही सड़ जाती है. जिले के मोहनिया, रामगढ़, कुदरा, रामपुर,भगवानपुर, भभुआ, दुर्गावती आदि थानों में न जाने कितने सालों से पड़ी-पड़ी गाड़ियां बरबाद हो रही हैं.