कुदरा (कैमूर) : सोमवार को भभुआ-कुदरा मोड़ के पास ट्रक एवं ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल करगहर थाने के तोरनी निवासी हरेंद्र राम हैं, जिनका इलाज कुदरा पीएचसी में किया गया.
जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर लालापुर जाने के जैसे ही घूमा की पूरब की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. पुलिस ट्रक और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है.