भगवानपुर (कैमूर) : भगवानपुर प्रखंड में गलत शपथ पत्र देकर इंदिरा आवास लेनेवाले लाभार्थी के विरुद्ध बीडीओ ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.जानकारी के अनुसार, बीडीओ रामजी पासवान ने बताया कि कसेर पंचायत के ग्राम पीहरा के पन्ना देवी पति मंगरू राम को 5-11-12 योजना में इंदिरा आवास दिया गया था, जिसकी अग्रिम राशि चेक संख्या 034261, 16/08/11 को निर्गत किया गया था. पीहरा गांव के ही सुरेश राम ने 07/05/13 को डीएम के जनता दरबार में लिखित शिकायत किया था कि उक्त व्यक्ति को नियम के विरुद्ध इंदिरा आवास दिया गया है, उसे पक्का मकान है.
जांच में मामला सही पाया गया. लाभार्थी को दिये गये पैसे की वापसी के लिये नोटिस देकर सूचित किया गया, लेकिन अब तक लाभार्थी द्वारा पैसा वापस नहीं किया गया. बाध्य होकर बीडीओ ने अपने ज्ञापांक संख्या 1780 के माध्यम से भगवानपुर थाना में लाभार्थी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए प्रतिलिपि डीएम, उपविकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी को भेज दिया.