भभुआ (नगर) : जिले के सभी प्राथमिक,मध्य एवं उच्च विद्यालयों में सरकार के निर्देश पर छात्र-छात्राओं के बीच वितरित किये जा रहे छात्रवृत्ति वितरण में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. इसको लेकर जिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह काफी गंभीर है.
मंगलवार को छात्रवृत्ति वितरण के दूसरे दिन डीएम मुख्यालय के वार्ड 18 स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं कन्या मध्य विद्यालय सहित प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में पहुंच कर निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने प्रधानाध्यापकों को सख्त निर्देश दिया कि छात्रवृत्ति वितरण का लाभ सही बच्चों को मिले इसका ध्यान रखें.
इसके बाद डीएम भभुआ प्रखंड अंतर्गत परशुराम सिंह उच्च विद्यालय नीमी पहुंचे. यहां स्कूल प्रांगण में बेतरतीब तरीके से लगे साइकिल एवं मोटरसाइकिल देख कर विफर पड़े और निर्देश दिया कि विद्यालय में अनुशासन का ख्याल रखें. रामपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय सिसवार पहुंच कर डीएम ने निरीक्षण किया. हालांकि, वहां गड़बड़ी नहीं मिली.