कई मामले उजागर होने की संभावना
मोहनिया (नगर) : भभुआ रोड रेलवे क्वार्टर से आरपीएफ ने बुधवार की रात पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ओझा के नेतृत्व में बुधवार की रात गश्त कर रही रेल पुलिस को रेलवे क्वार्टरों के समीप कुछ लोगों के होने की आहट मिली, जिस पर रेल पुलिस सक्रिय हो उठी.
ओझा ने बताया कि इनके पास से क्वार्टरों का तोड़ा गया. ग्रिल, शौचालय का पाइप के अलावे विभिन्न प्रकार की रेल संपत्ति बरामद हुई. बताया कि रेलवे क्वार्टर में पिछले दिनों हुई एएसएम के घर भीषण चोरी की घटना के बाद रेल पुलिस की सतर्कता बढ़ गई थी. इसी क्रम में क्वार्टर के बगल में स्थित कन्या मध्य विद्यालय में चोरी के समानों के साथ चोर एकत्रित थे कि अचानक उन्हें चौतरफा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अपराधियों से गहन पूछ-ताछ की जा रही है. पुलिस इनके आपराधिक कार्यो का पता लगाने में जुट गई है.
गिरफ्तार अपराधियों में प्रभु पासवान व शंकर पासी (बड़ी बाजार), प्रमोद डोम (पासवान टोला), फिरोज कुरैशी (स्टूवरगंज) तथा उपेंद्र पासी (थाना के पीछे स्थित मुहल्ले) का बताया गया है.पुलिस को इन अपराधियों से कई घटनाओं का खुलासा होने की संभावना बढ़ गयी है.