भभुआ के सिटी पार्क में शुरू हुई ‘रऊआ कब आईब’ भोजपुरी फिल्म की शूटिंग
भभुआ (कैमूर) : भभुआ का बदला लूक अब फिल्मकारों को भी आकर्षित करने लगा है. फिल्मों की शूटिंग के लिए पहली पसंद बन गयी है. शनिवार को शहर सिटी पार्क में ‘रऊआ कब आईब’ फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. इसके लिए दर्जनों कलाकार सिटी पार्क में फिल्म की शूटिंग में काफी व्यस्त दिखे.
फिल्म के निर्देशक टीके सिंह ने बताया कि भभुआ जैसे छोटे शहर ऐसे नेचुरल सीन है.इसकी हमें जानकारी नहीं थी. इस फिल्म के हीरो धर्मेद्र राज हैं, जो भभुआ के निवासी हैं. उन्होंने बताया की हाल के दिनों भभुआ में फिल्म शूटिंग के लिए कुछ जगह काफी बेहतर है.
लोकेशन देखने के बाद यहां शूटिंग करने का फैसला लिया गया. पार्क के अंदर खूबसूरत फब्बारे के किनारे-किनारे फूल और बागों के बीच फिल्म शूटिंग काफी अच्छी लग रही है. लगभग 50 लाख रुपये के बजट वाली इस फिल्म में 40 मिनट भभुआ में शूट किये जायेंगे.
ग्रीन पार्क एवं ग्रीन शहर हमारे फिल्म में जान डाल रही है. यह ठेकेदारी के विवाद पर आधारित है. इसमें कुल छह गाने हैं. यूपी के रहनेवाले निदेशक डीके सिंह ने बताया कि हमें फिल्म को शूट करने यहां के स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन ने काफी सहयोग किया.