सामुदायिक भवन के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत
अधौरा (कैमूर) : अधौरा प्रखंड के कोहुआं गांव में लगभग 16 लाख से बन रहे सामुदायिक भवन एवं स्थानीय गांव की महादलित टोली में पीसीसी ढलाई में लोकल गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है.
प्रखंड प्रमुख परमेश्वर सिंह खरवार ने बताया कि कोहुआं गांव के सामुदायिक भवन निर्माण कार्य में स्थानीय बालू एवं गिट्टी का उपयोग हो रहा है. इस पर रोक नहीं लगायी गयी, तो भवन लंबे समय तक नहीं टिक सकेगा. इस भवन का निर्माण जिला योजना विभाग से कराया जा रहा है.
थानीय ठेकेदार के डर से गांववाले नहीं बोल रहे हैं. लोजपा नेता दिनेश्वर पासवान व प्रमुख ने डीएम से जांच कर कार्य को तत्काल रोकने की मांग की है. जिला योजना विभाग के एसडीओ जिनका मोबाइल नंबर 9431092113 से संपर्क करने पर बताया की कोहुंआ में जो पीसीसी का कार्य होने वाला है.
वह दो नंबर का मैटेरियल गिरा है. इस ठेकेदार को हटाने का आदेश दिया गया है. कनीय अभियंता, अधौरा गये हुए थे, इस कारण फोन पर संपर्क नहीं हो पाया है.