7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक में 25839 व इंटरमीडिएट में 19672 स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा

मैट्रिक में 25839 व इंटरमीडिएट में 19672 स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) शिक्षा विभाग द्वारा मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है. कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए इस वर्ष स्वच्छ छवि वाले परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है. प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्यनारायण प्रसाद ने […]

मैट्रिक में 25839 व इंटरमीडिएट में 19672 स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) शिक्षा विभाग द्वारा मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है. कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए इस वर्ष स्वच्छ छवि वाले परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है. प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्यनारायण प्रसाद ने बताया कि इस बार जिले में कुल 25839 पंजीकृत छात्र-छात्राएं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2016 में भाग लेंगे. इसमें 13275 छात्र व 12564 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 19672 स्टूडेंट‍्स भाग लेंगे, जिसमें 10865 छात्र व 8807 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. इसमें आर्ट के 5095 छात्र व 7088 छात्राएं, साइंस में 4713 छात्र व 1306 छात्राएं और कॉमर्स में 1057 छात्र व 413 छात्राएं भाग लेंगी. मैट्रिक परीक्षा के लिए बनाये गये 20 परीक्षा केंद्र छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर जिला मुख्यालय में छात्रों के लिए नौ व छात्राओं के लिए चार और मोहनिया अनुमंडल मुख्यालय में छात्रों के लिए तीन व छात्राओं के लिए चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. दोनों अनुमंडलों को मिला कर 20 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है. जिला मुख्यालय में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 9644 छात्र व 5998 छात्राएं यानी कुल 15642 तथा मोहनिया अनुमंडल मुख्यालय के परीक्षा केंद्रों पर 3631 छात्र व 6566 छात्राओं को दो पालियों में बैठने की व्यवस्था की गयी है. इसमें किसी भी परीक्षा केंद्र को गृह परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है. मोहनिया अनुमंडल क्षेत्र के 6566 छात्राओं को मोहनिया में बनाये गये परीक्षा केंद्रों पर बैठने की व्यवस्था की गयी है. चूंकि मोहनिया अनुमंडल मुख्यालय में परीक्षा केंद्र के लिए विद्यालयों की कमी है. इसलिए भभुआ अनुमंडल के 3631 छात्रों को मोहनिया में तथा जिला मुख्यालय से दूर डीएवी स्कूल रतवार में 2008 छात्रों को बैठाने की व्यवस्था की गयी है. भभुआ अनुमंडल के शेष 988 छात्रों को भभुआ अनुमंडल में बनाये गये परीक्षा केंद्रों पर बैठाने की व्यवस्था हुई है. इंटरमीडिएट के लिए 14 परीक्षा केंद्र इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिले में कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें भभुआ अनुमंडल में छात्रों के लिए छह तथा छात्राओं के लिए चार. वहीं, मोहनिया अनुमंडल में सिर्फ छात्राओं के लिए ही चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिला मुख्यालय में निर्धारित 10 परीक्षा केंद्रों पर 10865 छात्र एवं 4461 छात्राएं भाग लेंगी तथा मोहनिया अनुमंडल के परीक्षा केंद्रों पर 4346 छात्राएं इंटरमीडिएट परीक्षा में भाग लेंगी. इस संबंध में प्रभारी डीइओ ने बताया कि छात्राओं का परीक्षा केंद्र उनके गृह अनुमंडल में बनाया गया है तथा छात्रों का परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय पर बनाया गया है. किसी भी परीक्षा केंद्र को गृह परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है. साथ ही परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न कराये जाने को लेकर स्वच्छ छवि वाले केंद्राधीक्षकों की नियुक्ति की गयी है.फोटो:-6. कॉलेज का फोटो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें